महाराष्ट्र: महाधिवक्ता बीरेन्द्र सराफ ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल बीरेन्द्र साराफ ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक में इसकी जानकारी दी। हालांकि साराफ जनवरी 2026 तक पद पर बने रहेंगे, जब तक सरकार नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति नहीं करती। दिसंबर 2022 में नियुक्त हुए साराफ ने मराठा आरक्षण और बदलापुर स्कूल यौन शोषण जैसे अहम मामलों में सरकार का पक्ष रखा। फरवरी 2020 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित हुए साराफ 25 वर्षों से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ में से पांच जिलों में तेज बारिश हुई, जिसमें बीड ने 143.7 मिमी बारिश दर्ज की। नांदेड़ और जालना में भी भारी वर्षा हुई। नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बीड और अहिल्यनगर सबसे अधिक प्रभावित रहे। एनडीआरएफ की 12 टीमें राज्यभर में राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।
नासिक में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली
महाराष्ट्र के नासिक में एक निजी स्कूल को बम की धमकी मिली है। इस मामले में इंस्पेक्टर तृप्ति सोनवणे ने बताया, इंदिरानगर थाने को रात लगभग 2.45 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जो एक फ़र्ज़ी ईमेल पते से भेजा गया था। इसमें दावा किया गया था कि वड़ा पथरी रोड पर स्थित नासिक कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम है। स्कूल प्रशासन द्वारा सूचित किए जाने पर, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए पूरी जांच की। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्कूल के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। फ़र्ज़ी ईमेल पते का पता लगाने में साइबर पुलिस स्टेशन से मदद ली जा रही है।