जालंधर में लोगों की सेहत से खिलवाड़, खुलेआम बिक रहा मिलावटी व घटिया सामान!

 पंजाब ने शहर में मिलावटी और घटिया सामान की खुलेआम बिक्री पर गंभीर चिंता जताई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंजाब प्रधान बलबीर सिंह, सेक्रेटरी संजीव कुमार, जिला प्रधान तीर्थ सिंह, संदीप कुमार, कमल, देवी प्रसाद, संतोख सिंह, सतीश कुमार व अन्यों ने मुख्यमंत्री फील्ड आफिसर नवदीप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की गई।

संगठन ने आरोप लगाया कि शहर के विभिन्न इलाकों में रेहड़ी-फड़ी और कुछ दुकानदार उपभोक्ताओं को डुप्लीकेट, मिलावटी और घटिया किस्म का सामान बेच रहे हैं। यह सामान अक्सर गंदगी भरे माहौल में तैयार और परोसा जाता है, जिससे आम उपभोक्ताओं की सेहत खतरे में है।

उन्होंने कहा कि अधिकांश रेहड़ी-फड़ी वाले फूड सेफ्टी लाइसैंस के बिना काम कर रहे हैं और बिना किसी डर के निम्न स्तर का खानपान बेच रहे हैं। नकली दूध, पनीर, तेल और घी जैसी चीजें उपभोक्ताओं को खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कभी उपभोक्ता को भगवान का रूप माना जाता था, लेकिन आज हालात इसके उलट हैं। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन तुरंत इन अवैध और अस्वच्छ दुकानों व रेहड़ियों पर कार्रवाई करे, ताकि उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button