मध्य प्रदेश पुलिस में 7500 कांस्टेबल पदों के लिए पंजीकरण शुरू, 8वीं पास करें आवेदन

मध्य प्रदेश कर्मचारी बोर्ड ने राज्य पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज 15 सितंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
MPESB Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी बोर्ड (MPESB) ने आज 15 सितंबर 2025 से राज्य पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अवसर 15 सितंबर से 4 अक्तूबर 2025 तक मिलेगा।
30 अक्टूबर को होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी – सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक। उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 8:30 बजे से पहले और शाम की पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
यह लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, मान्यता प्राप्त संस्था या मंडल से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध सभी विवरण, योग्यता और शैक्षणिक मानदंडों को अवश्य चेक करें।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 29 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखा गया है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन को 200 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले SC, ST, OBC और EWS अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।
एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कैसे करें?
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – esb.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, “नवीनतम अपडेट” अनुभाग के अंतर्गत “ऑनलाइन फॉर्म- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025” पर क्लिक करें।
अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें।
फॉर्म जमा करें।