बिहार: राजद नेता शिव शंकर की हत्या का खुलासा

वैशाली जिले में राजद नेता शिव शंकर प्रसाद की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। 40 कार्टन अंग्रेजी शराब की हेराफेरी और पैसों के विवाद ने इस हत्या को जन्म दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक के ही भतीजे और साथियों ने साजिश रचकर गोली मारकर हत्या कर दी।
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को हुई राजद नेता शिव शंकर प्रसाद की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह हत्या 40 कार्टन अंग्रेजी शराब की हेराफेरी और पैसों के विवाद को लेकर हुई थी।
इनकी भी मिलीभगत रही
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में मृतक के ही भतीजे और शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की मिलीभगत रही। औद्योगिक क्षेत्र थाना में वाहन जांच के दौरान पकौली गांव निवासी स्व. विश्वनाथ सिंह के पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ आरोपी ने कबूला
पूछताछ में सचिन कुमार ने कबूल किया कि वह, मृतक शिवशंकर प्रसाद, दिवानी उर्फ कुणाल सिंह (पकौली), तुफानी उर्फ कुंदन सिंह (पकौली) और एक अन्य कुंदन सिंह (भैरोपुर निवासी) मिलकर अंग्रेजी शराब का कारोबार करते थे। शराब के पैसे के लेन-देन को लेकर इन लोगों में विवाद हो गया था।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी
पुलिस के मुताबिक, 18 अगस्त को पानापुर धर्मपुर स्थित विवाह भवन में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। इसके बाद मृतक शिवशंकर प्रसाद ने आरोपियों को गाली-गलौज किया। इसी रंजिश में सभी ने मिलकर बदला लेने और शराब के पैसों को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने के लिए शिवशंकर प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी।