पाकिस्तान नेशनल एंथम की जगह बजा ‘जलेबी बेबी’ गाना, दिल पर हाथ रखे शर्मिंदा हुए पाक खिलाड़ी

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की हार तो हुई ही साथ ही साथ पूरे मैच के दौरान उसकी जमकर खिल्ली उड़ाई गई। टॉस के बाद जब टीमें राष्ट्रगान के लिए आईं तो डीजे पाक का नेशनल एंथम की जगह कुछ देर के लिए जलेबी बेबी गाना बजाया। इसके चलते पाकिस्तानी फैंस हैरान रहे।
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई। मैच शुरू होने से लेकर खत्म होने तक भारत ने पाकिस्तान की बेइज्जती की। इस दौरान एक बार डीजे वाले ने भी पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से और एशिया कप में मैच को बायकॉट करने की मुहिम का असर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी दिखाई दिया। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ भी नहीं मिलाया।
नेशनल एंथम की जगह बजा गाना
इसके बाद मैच से पहले जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने राष्ट्रगान के लिए तैयार हो रहे थे, तभी डीजे ने राष्ट्रगान की जगह ‘जलेबी बेबी’ गाना बजा दिया। इसके चलते जिससे खिलाड़ी और प्रशंसक हैरान रह गए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिल पर हाथ रखा हुआ था लेकिन, लाउडस्पीकर पर जेसन डेरुलो और टेशर का गाना बजने लगा।
पहले हराया फिर की बेइज्जती
इसके बाद भारत ने दमदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 127 रन पर स्कोर पर रोक दिया। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम का बायकॉट कर दिया। भारतीय टीम हाथ मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकली।
पहले भी हो चुकी घटना
गौरतलब हो कि राष्ट्रगान की जगह कुछ और बजने की यह घटना पहली बार नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लाहौर में गलती से भारतीय राष्ट्रगान बजने पर देश के क्रिकेट बोर्ड को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में डीजे ने गलती से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया था।
यह घटना पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक थी, क्योंकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया था। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे और आखिर में आईसीसी खिताब भी जीता था। पाकिस्तान ने इसकी मेजबानी की थी।