Ghibli और 3D मॉडल के बाद इस नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहना बहुत मुश्किल है। कुछ वक्त पहले इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल तस्वीरें खूब वायरल हुई थी जिसके बाद अब लोग इंस्टाग्राम पर अपने 3D रियलिस्टिक मॉडल शेयर कर रहे हैं। ये ट्रेंड अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो गया। जी हां, अब विंटेज साड़ी और ओल्ड स्कूल सिनेमा वाइब्स वाला नया साड़ी लुक काफी ट्रेंड में है। इस ट्रेंड में लोग गूगल की मदद से अपनी सिंपल फोटो को ऐसे पोर्ट्रेट में बदल रहे हैं जो किसी क्लासिक फिल्म के सीन जैसा लग रहा है।

इंस्टाग्राम पर कुछ क्रिएटर्स ऐसे भी हैं जो इस अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिसमें वो सॉफ्ट लाइटिंग में साड़ी पहने रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। इन एडिट्स में 90 के दशक की फिल्मों के गोल्ड एरा और पिनट्रेस्ट स्टाइल रेट्रो फैशन की झलक देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी इस लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपनी विंटेज साड़ी फोटो तैयार कर सकते हैं…

विंटेज साड़ी फोटो कैसे बनाएं?
इसके लिए सबसे पहले Gemini ऐप डाउनलोड करें।
अब अपने गूगल अकाउंट से इसमें लॉगिन कर लें।
इसके बाद जिस फोटो को एडिट करना चाहते हैं उसे अपलोड कर दें।
इसके बाद नीचे दिए सैंपल प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button