सिरसा में रोडवेज बस से हादसे में दो महिलाओं की माैत पर परिवहन मंत्री सख्त

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिरसा में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं की मौत के मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि न सिर्फ इस हादसे, बल्कि भविष्य में होने वाले सभी रोडवेज बस हादसों की नियमित जांच की प्रैक्टिस बनाई जाए।

मंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा में रोडवेज बस से जुड़े हादसों की जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में परिवहन विभाग के तकनीकी अधिकारी और पुलिस विभाग के जांच अधिकारी दोनों शामिल होंगे। विज ने स्पष्ट किया कि जांच का मकसद यह पता लगाना है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस चालक था या ट्रैक्टर चालक, ताकि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल हादसों की जिम्मेदारी तय करने में मदद करेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और जवाबदेह बनाएगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button