एबीवीपी आज जारी करेगी घोषणा पत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। इस घोषणा पत्र में छात्रों की समस्याओं और सुझावों को शामिल किया जाएगा।

डूसू चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शनिवार को घोषणा पत्र जारी करेगी। चुनाव के लिए एबीवीपी उम्मीदवारों का प्रचार अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। सभी उम्मीदवारों ने कॉलेजों में जाकर छात्रों से संवाद किया। एबीवीपी के अनुसार छात्रों की समस्याएं, विचार और सुझाव जान कर घोषणा पत्र को तैयार किया गया है।

एबीवीपी ने डूसू अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया गया है। उम्मीदवारों ने शुक्रवार को डीयू के लॉ कैंपस-1, हिंदू कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, मिरांडा हाउस, किरोड़ीमल कॉलेज सहित कई दूसरे कॉलेजों में दौरा किया।

यू-स्पेशल बस सेवा और मिशन साहसी जैसे मुद्दे होंगे शामिल
छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके बीच अपने मुद्दों को रखा। एबीवीपी उम्मीदवारों ने छात्र कल्याण से संबंधित यू-स्पेशल बस सेवा, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क, छात्राओं के लिए मिशन साहसी जैसे मुद्दों से अवगत कराया और वोट की अपील की। एबीवीपी से डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने कहा कि यू स्पेशल बस सेवा, किफायती मेट्रो पास, बुनियादी ढांचों का विकास और खेल सुविधाओं में वृद्धि की बात के मुद्दों की छात्रों ने खुले हृदय से प्रशंसा की है। हमें छात्रों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उसको देखकर यह विश्वास हो गया है कि आगामी छात्रसंघ चुनाव में न केवल डूसू में बल्कि सभी कॉलेजों के चुनावों में भी हमारी जीत होगी।

संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा ने कहा कि मुझे छात्राओं के विकास के लिए कई सारे कार्य करने हैं। छात्राओं के लिए एनसीसी सभी कॉलेजों में उपलब्ध हो, गर्ल्स कॉमन रूम की उचित व्यवस्था हो। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा डूसू चुनाव केवल चुनाव मात्र नहीं है बल्कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महापर्व है। सार्थक ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एबीवीपी के उम्मीदवार पर्यावरण अनुकूल चुनाव प्रचार से नई मिसाल भी पेश कर रहे हैं।

एसैप ने नहीं उतारा डूसू चुनाव में उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई एसैप ने डूसू चुनाव में कोई भी उम्मीदवार न उतारे जाने को लेकर सूचना जारी की है। पार्टी के अनुसार एसैप ने निर्णय लिया था कि डूसू चुनाव में इस साल कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालांकि, एसैप कुछ कॉलेजों में अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन देगी।

सूचना में कहा गया कि इस निर्णय के बावजूद कुछ एसैप से जुड़े व्यक्तियों ने एनएसयूआई के संभावित उम्मीदवार को एसैप का उम्मीदवार घोषित करने की कोशिश की। इस संदर्भ में गलत सूचना भेजी गई। मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें शामिल कमल तिवारी को एसैप ने जांच पूरी होने तक एसैप और आम आदमी पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button