सीवान में 90 के दशक जैसी रंगदारी की धमकी, दहशत में व्यापारियों ने बंद की दुकानें

सुरक्षा की मांग को लेकर जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी सुबह से अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। स्वर्ण व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता तो बड़े पैमाने पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

सीवान में सुबह होते ही जिले के सभी स्वर्ण व्यवसायी सड़क पर उतर गए। व्यापारियों अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। दरअसल पूरा मामला बीती रात लूट से जुड़ा है। यहां महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के पुराने बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स पर दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। बदमाश 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला एक पर्चा फेंककर फरार हो गए। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल है। उसी लेकर आज सुबह से शहर के स्वर्ण व्यवसाइयों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया।

स्वर्ण व्यवसायी के मेंबर सत्यम सोनी ने कहा कि अपराधियों ने जिस तरह से अलका ज्वेलर्स पर फायरिंग कर 20 लख रुपये की रंगदारी के पर्ची फेंकी है यह 90 के दशक की याद दिलाता है। हम लोग व्यवसाय बंदी करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम लोग जल्द ही बड़े पैमाने पर स्वर्ण वयवसाइयों की एक बैठक करेंगे उसके बाद फैसला लेंगे।

पुलिस कर रही कार्रवाई
इस पूरे मामले पर महाराजगंज एसडीपीओ अमन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके घटना के समय दुकान पर स्वर्ण व्यवसायी अशोक कुमार और उनके भाई मुन्ना कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button