पटना में मार्केटिंग डायरेक्टर से लूट, तीन लाख कैश और सोने का लॉकेट लूट ले गए नकाबपोश

घटना चिरौरा गांव के पास हुई। पीड़ित का कहना है कि बैग में नकद, बच्चों से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल भी थे। लूट की जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है और पीड़ितों के बयानों में विरोधाभास का हवाला देते हुए जांच शुरू कर दी है।
पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव के पास एक कथित लूट की घटना सामने आई है। चार नकाबपोश लुटेरों ने मार्केटिंग डायरेक्टर को रोककर पिस्टल के बल पर बैग और गले में पानी सोने के लॉकेट लूट लिया। लूटे गए बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। हालांकि पुलिस इस मामले को पूरी तरह से संदिग्ध बता रही है। इस मामले में पीड़ित के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है।
बताया जाता है कि सुपौल के त्रिवेणीगंज के रहने वाले मार्केटिंग डायरेक्टर अमित कुमार अपने सहयोगी रत्नेश कुमार के साथ फुलवारीशरीफ एम्स के रास्ते होते हुए नौबतपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनका रास्ता जबरन रोक दिया। रास्ता रोक कर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सबसे पहले इन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकाया। उसके बाद नकाबपोश अपराधियों ने उनके पास से एक बैग और गले का सोने का लॉकेट लूट लिया। लूट की घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा नौबतपुर पुलिस को दी गई।
पीड़ितों का कहना है कि लूटे गए बैग में लगभग तीन लाख रुपये नकद, बच्चों से संबंधित कुछ दस्तावेज और एक मोबाइल फोन था। इस लूट की घटना की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी बनी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर नौबतपुर पुलिस ने घटना को संदिग्ध करार दिया है। नोबतपुर पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों के बयान में कई विरोधाभास हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस टीम आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पीड़ितों से भी दोबारा पूछताछ की जा रही है।