साधना शिवदसानी का भतीजा सिनेमा में रहा फ्लॉप एक्टर, 27 साल के करियर में दीं सिर्फ 6 हिट मूवीज

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा साधना शिवदसानी (Sadhana Shivdasani) ने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया। अपनी खूबसूरती और अदाकारी में साधना का कोई जवाब नहीं था। मगर क्या आपको पता है कि बी-टाउन की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस कही जाने वाली साधना के भतीजे फिल्मी दुनिया में आए मगर सफलता हासिल करने में पीछे रह गए। जानिए उनके बारे में।
साधना शिवदसानी, कभी सिनेमा में सिर्फ उनका नाम ही काफी था। वो बॉलीवुड की ‘मिस्ट्री गर्ल’ कही जाती थीं। उन्हें यह नाम मिलने के पीछे भी कई कहानी है। उन्होंने कई मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर में काम किया था जिसके चलते उन्हें मिस्ट्री गर्ल ही कहा जाने लगा। किरदार में गहराई हो या फिर अपनी खूबसूरती से किसी को मदहोश करना हो, साधना दर्शकों को दीवाना बनाने का हुनर जानती थीं। उनका फ्रिंज हेयरस्टाइल इतना पॉपुलर हुआ था कि इसे साधना कट (Sadhana Cut) कहा जाने लगा था।
ब्यूटी ट्रेंड स्टैबलिश करने वालीं साधना शिवदसानी का 5 दशक का करियर बेहद शानदार रहा। बतौर लीड पहली फिल्म लव इन शिमला से लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने मेरे महबूब, वक्त, आरजू, इश्क पर जोर नहीं, गबन, अनीता, सच्चाई जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई और अपने दौर की डिमांडिंग एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो गईं। साधना से प्रेरित होकर उनके भतीजे भी सिनेमा में आए, मगर उनकी तरह स्टारडम नहीं मिल गया।
चाइल्ड एक्टर बनकर शुरू किया था करियर
साधना के भतीजे कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) हैं। साधना उनकी बुआ थीं। अपनी बुआ की तरह आफताब ने भी छोटी उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिया था। जब वह 14 महीने के थे, तब कई एड्स में दिखाई दिए थे। फिर चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर मिस्टर इंडिया, शहंशाह, चालबाज, अव्वल नंबर, सीआईडी और इंसानियत जैसी फिल्मों में अपना अभिनय का हुनर दिखाया।
कसूर ने रातोंरात चमकाई थी किस्मत
बतौर हीरो, आफताब शिवदसानी को पहलाा ब्रेक साल 1999 में आई राम गोपाल वर्मा की मस्त से मिली थी जिसमें उन्होंने उर्मिला मातोंडकर के साथ लीड रोल निभाया था। यह फिल्म असफल रही थी, लेकिन उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। आफताब का करियर चमकाने में 2001 में आई मूवी कसूर (Kasoor Movie) का बहुत बड़ा हाथ है। एंटी हीरो बनकर उन्होंने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। यह फिल्म हिट रही थी।
27 साल में सिर्फ 5 हिट मूवीज
कसूर की सफलता के बाद आफताब शिवदसानी ने लव के लिए कुछ भी करेगा, प्यार इश्क और मोहब्बत, कोई मेरे दिल से पूछे, हंगामा, मस्ती, अनकही, 1920 एविल रिटर्न्स, क्या कूल हैं हम 3, ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी तमाम फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर उनकी सारी मूवीज फ्लॉप रहीं। बतौर लीड हीरो उन्होंने 27 साल के करियर में मात्र एक फिल्म (कसूर) दी और बाकी 5 फिल्में मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा रहीं। पिछले 6 सालों से वह इंडस्ट्री से गायब हैं और मस्ती 4 (Mastii 4) से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।