रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी ने दिखाई जबरदस्त फॉर्म, चुनी गई देश की महिला टीम

पेरिस में 21 से 24 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड रेसलिंग में भारतीय महिला कुश्ती टीम का चयन शुक्रवार को लखनऊ में किया गया। साईं सेंटर में तीन घंटे तक चले ट्रॉयल के बाद रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक समेत 9 रेसलरों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट कटाया। इनमें यूपी की शीतल (53 किग्रा भारवर्ग) भी शामिल हैं।

वैसे तो अधिकतर मुकाबले काफी कड़े थे, लेकिन जिस अंदाज में साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने जीत दर्ज की, उसे देखकर लगा है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में पिछले सालों से चला आ रहा भारतीय महिला टीम का सूखा खत्म हो सकता है।
ये भी पढ़े: 50 पार की उम्र में रिटायर करने के फैसले से कर्मचारी नाराज, सरकार को दी चेतावनी
साई सेंटर में तकरीबन तीन घंटे तक चली चयन प्रक्रिया के दौरान देश की सर्वश्रेष्ठ 32 महिला पहलवानों के बीच मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें अंतिम आठ का चयन पेरिस में 21 से 24 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ। चयनितों में यूपी की शीतल 53 किग्रा भारवर्ग में जगह बनाने में सफल रही।
ट्रायल में प्रदर्शन की बात करे, तो रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक लंबे ब्रेक के बाद बेहतरीन फार्म में दिखीं। 60 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में हरियाणा की संगीता के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए दस अंक अर्जित करते हुए पेरिस का टिकट कटाया। एक अन्य मुकाबले में 48 किग्रा में स्टार विनेश फोगट ने ओलंपिक में चोटिल होने के बाद शानदार रिकवरी की।
48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की स्वाती को अंकों के आधार पर आसानी से हराते हुए विनेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। टीम कोच कुलदीप ने ट्रायल पर संतोष जताते हुए कहा कि कुछ मुकाबले काफी कड़े थे। जहां तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रदर्शन की बात है कि 2012 में बबिता के बाद हम पदक जीतने में नाकाम रहे है। इस बार हमारा लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदकों के सूखे को खत्म करना है। मेरी नजर में तो सभी पदक जीतने की काबिलियत रखती हैं, लेकिन साक्षी और विनेश को बड़े मुकाबलों का ज्यादा अनुभव होने के कारण पदक का बड़ा दावेदार माना जा सकता है।
ये होगी टीम- 48 किग्रा- विनेश फोगट (आरएसपीबी), 53 किग्रा- शीतल (यूपी), 55 किग्रा- ललिता (आरएसपीबी), 58 किग्रा- पूजा डांडा (हरियाणा), 60 किग्रा- साक्षी मलिक (आरएसपीबी), 63 किग्रा- शिल्पी (हरियाणा), 69 किग्रा- नवजोत कौर (आरएसपीबी), 75 किग्रा- पूजा (हरियाणा)





