नेपाल में लोगों ने लूटा शॉपिंग मॉल, हेलिकॉप्टर से लटकती दिखी जनता

ये पूरा आंदोलन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ था। सोमवार को जब युवाओं ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। इसी दौरान 19 लोगों की मौत हो गई।

नेपाल इन दिनों बड़े उथल-पुथल से गुजर रहा है। पिछले दो दिनों से वहां GenZ समूह की अगुवाई में शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। राजधानी काठमांडू और उसके आसपास की जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। हालत इतने बिगड़े कि मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी इमारतों, राजनीतिक दलों के दफ्तरों और यहां तक कि कई बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी गई। तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी काफी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये पूरा आंदोलन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ था। सोमवार को जब युवाओं ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। इसी दौरान 19 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्सा और भड़क गया। नाराज प्रदर्शनकारी मंगलवार को सीधे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दफ्तर में घुस गए और उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। दबाव इतना बढ़ा कि उसी दिन शाम को पीएम ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हेलीकॉप्टर से लटकते दिखे लोग
इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो हेलीकॉप्टर से कुछ लोगों को भागते हुए देखा गया। दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल के किसी बड़े नेता का है, जो गुस्साए प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए जान बचाकर भाग रहे थे। इस वीडियो को एक्स पर @jimNjue_ नाम के यूजर ने शेयर किया और लिखा, “नेपाल में जनता के गुस्से से बच रहे राजनेता।” इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

शॉपिंग मॉल्स लूटते दिखे लोग
वहीं, नेपाल पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मंगलवार को काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में हिंसक भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख नेपाल सेना को भी मैदान में उतरना पड़ा। सेना ने बुधवार को ऐलान किया कि प्रदर्शनों की आड़ में और हिंसा न फैले, इसके लिए देशभर में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है। साथ ही कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। सोशल मीडिया पर केवल आगजनी और नेताओं के भागने के वीडियो ही नहीं, बल्कि लूटपाट के क्लिप भी वायरल हो रहे हैं। @Platypuss_10 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग दुकानों और शॉपिंग मॉल्स से सामान उठाकर भागते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि भीड़ हाथों में कपड़े, खाने-पीने का सामान और दूसरी चीजें लेकर सड़क पर दौड़ रही है। यही नहीं, इसी हैंडल से एक और वीडियो डाला गया है जिसमें प्रदर्शनकारियों को शराब की बोतलें और कैन लूटते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में कुछ लोग खुलेआम हाथ में बोतलें लेकर भागते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button