नेपाल में कर्फ्यू का असर, भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों लोग फंसे

नेपाल में उपद्रव और रक्षा मंत्रालय द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का असर भारत-नेपाल सीमा पर दिख रहा है। झरौखर बॉर्डर समेत कई जगहों पर दोनों देशों के सैकड़ों लोग आवाजाही बंद होने से फंसे हुए हैं।

नेपाल में उपद्रव और हालात बिगड़ने के बाद वहां की रक्षा मंत्रालय ने सेना की मदद से पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसका सीधा असर भारत-नेपाल सीमा पर देखने को मिल रहा है। भारतीय सुरक्षा बल (SSB) ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और बॉर्डर से लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, झरौखर बॉर्डर पर बुधवार शाम तक दोनों देशों के सैकड़ों लोग फंसे रहे। इनमें ज्यादातर नेपाली नागरिक हैं, जो दिल्ली, पटना या मोतिहारी से काम या इलाज करवाकर लौट रहे थे। नेपाल के रौतहट जिला निवासी विजय यादव ने बताया कि वे दिल्ली से घर लौट रहे थे लेकिन सुबह से ही बॉर्डर पर फंसे हैं। इसी तरह, गंगानगर निवासी राम लोचन प्रसाद और रौतहट निवासी राम शरण यादव ने भी सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने की बात कही।

भारतीय युवकों ने भी बताया कि उन्हें नेपाली क्षेत्र से भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। हालांकि, एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि सीमा पूरी तरह से सील नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सभी पोस्टों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और नेपाल में जारी हालात के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button