सीएम श्री प्रवेश परीक्षा कक्षा 6, 7 और 8 के लिए प्रवेश पत्र जारी

दिल्ली सरकार ने सीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6, 7 और 8 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी, और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7 और 8 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

13 सितंबर को होगी परीक्षा
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक, परीक्षा 13 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए कुल 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों, रोल नंबरों और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उम्मीदवार 10 सितंबर 2025 से पोर्टल पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

लॉगिन सेक्शन में अपनी पंजीकरण आईडी (Registration ID) या आवेदन संख्या (Application Number) दर्ज करें।

लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक खोजें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करके PDF में सेव करें।

एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दिन साथ ले जाएं।

इसमें आगे कहा गया है कि अगर कोई पहचान पत्र भूल गया है, तो उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और नाम के संयोजन से लॉग इन कर सकते हैं।

सीएम श्री स्कूलों में दाखिलों के लिए आवेदन संख्या
सीएम श्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या से स्पष्ट होता है कि बच्चों की इन स्कूलों में सभी कक्षाओं में समान रुचि है। कक्षा छठी में 14,928, कक्षा सातवीं में 15,114 और कक्षा आठवीं में 20,762 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button