राज्य के विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर भर्ती

राजस्थान सरकार ने विद्युत निगमों में तकनीशियन-तृतीय के 2163 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 10 से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने और निगमों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य के विद्युत निगमों में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। ऊर्जा विभाग ने उत्पादन निगम, जयपुर/ अजमेर/ जोधपुर विद्युत वितरण निगम में तकनीशियन-तृतीय (आईटीआई), ऑपरेटर-तृतीय (आईटीआई) तथा प्लांट अटेंडेन्ट-तृतीय (आईटीआई) के कुल 2163 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर सुबह 10 बजे से 25 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ विद्युत निगमों को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पहले 216 पदों की भर्ती विज्ञापित की गई थी, जिसमें 1947 नए पद जोड़कर अब कुल संख्या 2163 कर दी गई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 150 पद, जयपुर विद्युत वितरण निगम में 603 पद, अजमेर विद्युत वितरण निगम में 498 पद तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 912 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर अगस्त माह में दिया गया था। अब द्वितीय चरण में अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु विभाग की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध लिंक का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं – energy.rajasthan.gov.in, rrvun, rrvpn, jvvnl, jdvvnl तथा avvnl।

विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से विभाग की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहने की सलाह दी गई है। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कार्यालय समय में हेल्पलाइन डेस्क नंबर 9414056655 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button