परिवार की रजामंदी के बिना गांव वालों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

यह कहानी शिवम और उसकी प्रेमिका की है। शिवम भागलपुर जिले का रहने वाला है। वहीं उसकी प्रेमिका सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गांव की रहने वाली है। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे।
प्यार करने वाले अक्सर अपनी मोहब्बत को पाने के लिए हर हद पार कर जाते हैं। कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका को अपने परिवार और समाज से लड़ना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के भागलपुर जिले से जहां एक प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी इस समय खूब चर्चा में है। इन दोनों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
यह कहानी शिवम और उसकी प्रेमिका की है। शिवम भागलपुर जिले का रहने वाला है। वहीं उसकी प्रेमिका सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गांव की रहने वाली है। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे। उनका अफेयर लंबे समय तक चला और फिर उन्होंने सोचा कि शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन परिवार वालों को जब इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। घर वालों की रजामंदी न मिलने की वजह से दोनों काफी परेशान हो गए। आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि वे घर से भागकर शादी करेंगे।
गांव वालों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी
दोनों ने हिम्मत दिखाई और भागकर दूसरे गांव पहुंच गए। खबर के अनुसार वे सन्हौला के एक अस्पताल के पास जाकर बैठ गए। जब स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने साफ-साफ बताया कि वे दोनों घर से भागे हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इतना ही नहीं, प्रेमिका ने गांव वालों से कहा कि अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वे अपनी जान दे देंगे। गांव वालों ने यह सुनकर उनकी मदद करने की सोची। उन्होंने पुजारी को बुलाया और फिर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से बाबा भोलेनाथ के मंदिर में उनकी शादी करवा दी। शादी की तैयारी पूरी तरह गांव वालों ने की। यहां तक कि वे ही वर पक्ष और वधू पक्ष भी बने। मंदिर में पूजा-पाठ कराई गई और देवी-देवताओं का आशीर्वाद दिलवाया गया। इस तरह प्रेमी-प्रेमिका आखिरकार पति-पत्नी बन गए।
लड़की ने वीडियो रिकॉर्ड कर कही यह बात
शादी के बाद लड़की ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इस वीडियो में वह कहती है कि उसके साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई है। उसने अपनी मर्जी से भागकर शादी की है। वीडियो में लड़की ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उसे, उसके पति या ससुराल वालों को किसी तरह का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार उसका मायका होगा। उसने खास तौर पर अपने चाचा पर शक जताया कि वे कुछ गलत कर सकते हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग गांव वालों की दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने दोनों का साथ दिया और उनकी शादी करा दी। आमतौर पर समाज में ऐसे मामलों में प्रेमी-प्रेमिका को विरोध और सजा झेलनी पड़ती है, लेकिन इस बार गांव वालों ने मिसाल पेश की। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर दो बालिग आपसी सहमति से शादी करना चाहें तो उन्हें समाज का समर्थन मिल सकता है।