पटना के मनेर-दानापुर के गांव बाढ़ की चपेट में

पटना जिले के मनेर और दानापुर दियारे इलाके में गंगा, सोन और सरयुग नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि से बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई गांवों में पानी घुस गया है और सड़कों को भी जलमग्न कर दिया गया है।
पटना जिले के मनेर और दानापुर दियारे इलाके में गंगा, सोन और सरयुग नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। कई गांवों में पानी घुस गया है और सड़कों को भी जलमग्न कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनेर इलाके के हल्दी छपरा, हाथी टोला, महावीर टोला, छिहत्तर, बदल टोला, धजवा टोला, इसलामगंज, मुंजी टोला, दुधेला, सात अना और नया टोला बाढ़ की चपेट में हैं।
वहीं, दानापुर दियारे के कई गांव भी पूरी तरह से प्रभावित हैं। बाढ़ के पानी के कारण मनेर दियारे की सड़कें डूब गई हैं, जिससे लोग अपने जरूरी काम के लिए शहर आने-जाने को जोखिम उठाने पर मजबूर हैं।
दानापुर दियारे के लोग नाव का सहारा लेकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और इससे बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है। महावीर टोला और छिहत्तर गांव का शहरी इलाके से संपर्क कट चुका है, और नाव की अनुपलब्धता के कारण लोग पानी में उतरकर ही शहरी क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नावें उपलब्ध कराने और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने की मांग की है। फिलहाल पानी बढ़ने के कारण दियारे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षा के लिए सावधानी बरत रहे हैं।