Apple का लेटेस्ट iPhone Air क्यों हैं खास और भारत में कब शुरू होगी इसकी सेल?

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में iPhone Air मॉडल पेश किया जो सबसे स्लिम और पावरफुल है। 256GB बेस वेरिएंट की कीमत 119900 रुपये से शुरू है। इसमें बेहतर कैमरा सेंसर ऑल-डे बैटरी और 6.5 इंच का डिस्प्ले है। यह A19 प्रो चिप के साथ आता है। भारत में इसकी सेल 12 सितंबर से शुरू होगी। इस फोन में MagSafe बैटरी और एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं।

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट Awe-dropping में चार नए आईफोन मॉडल लॉन्च किए। इस बार कंपनी अपनी लाइनअप में नया iPhone Air को शामिल किया है, जो इस इवेंट का हीरो प्रोडक्ट था। एपल का यह सबसे स्लिम आईफोन पावरफुलर बैटरी, ऑल-डे बैटरी और एडवांस कैमरा सेंसर के साथ मार्केट में उतारा गया है।

एपल का लेटेस्ट iPhone Air को कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको बताएंगे कि क्यों एपल का iPhone Air खास है और भारत में इसकी कीमत कितनी है। इसके साथ ही यहां इस फोन के सेल डेट के बारे में भी डिटेल से जानकारी शेयर कर रहे हैं।

iPhone Air की भारत में कीमत
iPhone Air को भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 256GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 512GB का है, जिसकी कीमत 1,39,900 रुपये और तीसरा वेरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत कंपनी ने 1,59,900 रुपये रखी है।

iPhone Air के साथ कंपनी ने इसके लिए कुछ एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। इस फोन की MagSafe Battery को 11900 रुपये, MagSafe सपोर्ट वाला iPhone Air Case को 4900, iPhone Air Bumper को 3900 रुपये और क्रॉसबॉडी स्ट्रैप को 5900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही Apple ने 40W Dynamic Power Adapter जो 60W Max तक सपोर्ट करता है भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3900 रुपये है।

iPhone Air की भारत में सेल कब से शुरू होगी?
iPhone Air की भारत में 12 सितंबर से सेल शुरू होगी। इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में इनकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone Air क्यों है खास?

डिजाइन: Apple के अब तक के सबसे पतले iPhone की मोटाई महज 5.6mm है। यह काफी स्लीक और लाइटवेट बिल्ड के साथ आता है। iPhone Air में कंपनी ने ग्रेड 5 टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो ग्लॉस मिरर फिनिश के साथ आता है। स्लिम डिजाइन के साथ-साथ एपल ने इसमें एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल फीचर भी दिया है।

डिस्प्ले: iPhone Air में 6.5-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह अडेप्टिव 120Hz तक रिफ्रेश रेट और ProMotion टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह ऑलवेज ऑन भी सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3000nits तक है।

कैमरा: एयर मॉडल में 48MP फ्यूजन सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया है। यह ऑप्टिकल क्वालिटी 2X टेलीफोटो जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है। एपल का यह आईफोन 4K60 fps, Dolby Vision, Action मोड और दूसरे कैमरा फीचर्स के साथ आता है।

परफॉर्मेंस: iPhone Air को कंपनी ने अपने लेटेस्ट और पावरफुल A19 Pro चिप के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में N1 और C1X चिप का भी सपोर्ट दिया गया है। एपल के नए प्रोसेसर में 6-कोर CPU और 5-कोर GPU है, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

बैटरी: iPhone Air का बैटरी को लेकर Apple का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इसके साथ ही यह Adaptive Power Mode सपोर्ट करता है, जो iOS 26 के साथ स्मार्टर बैटरी कंजम्प्शन ऑफर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button