बरेली के माधवबाड़ी में मिला 100 साल पुराना शिवलिंग

नई बस्ती माधवबाड़ी के होली चौराहे पर मंगलवार शाम धार्मिक माहौल बन गया, जब मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान जमीन में शिवलिंग मिला। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई।
बरेली के नई बस्ती माधवबाड़ी के होली चौराहे पर मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान मंगलवार शाम जमीन से शिवलिंग प्रकट हुआ। बताया जाता है कि दुर्गा मंदिर के पीछे बने भोलेनाथ मंदिर का बीते 15 दिनों से पुनर्निर्माण चल रहा था।
लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना
मंदिर कमेटी के सदस्य संतोष कुमार के अनुसार, मंदिर के फर्श को हटाते समय मजदूरों ने एक के बाद एक करीब सात ईंटों की परतें निकालीं। इसके नीचे से लगभग पुराना शिवलिंग सामने आया। जमीन से शिवलिंग निकलते ही वहां भक्तों का तांता लगा गया। स्थानीय लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी। भोलेनाथ के जयकारे लगाए। शिवलिंग के दर्शन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा।
मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्राचीन शिवलिंग को मंदिर में ही विधि-विधान से स्थापित किया जाएगा और मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र की धार्मिक धरोहर बताया। उनका कहना है कि भोलेनाथ का यहां प्रकट होना आस्था को और मजबूत करेगा। क्षेत्र में देर शाम तक भक्तों की कतार लगी रही और हर तरफ जय भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे।