थानेदार के फर्जी हस्ताक्षर से 11.53 लाख का पेट्रोल-डीजल गबन, पंपकर्मी पर FIR

मुजफ्फरपुर जिले में मनियारी थानेदार के फर्जी हस्ताक्षर कर पेट्रोल पंप से 11.53 लाख रुपये का पेट्रोल-डीजल गबन का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप मालिक अविनाश चंद्र ने अपने ही स्टाफ अंकित कुमार उर्फ धीरज कुमार पर आरोप लगाते हुए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मनियारी थानेदार के फर्जी हस्ताक्षर कर पेट्रोल पंप से लाखों रुपये का डीजल और पेट्रोल गबन कर लिया गया। यह मामला सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्थित पेट्रोल पंप का है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के मालिक अविनाश चंद्र ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपने ही पंप के एक स्टाफ अंकित कुमार उर्फ धीरज कुमार, निवासी महमदपुर आलम, मनियारी थाना, पर गबन का आरोप लगाया है। आरोप है कि अंकित ने मनियारी थानेदार के फर्जी हस्ताक्षर कर कूपन जारी किया और उसके आधार पर 11 लाख 53 हजार रुपये का इंधन गबन कर लिया।

अविनाश चंद्र ने बताया कि सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक मनियारी थाना के वाहनों में उनके पंप से इंधन की आपूर्ति की गई थी। कुल बकाया 26 लाख 59 हजार 649 रुपये में से थाने की ओर से 14 लाख 72 हजार 640 रुपये चेक और 33 हजार 616 रुपये नकद दिए गए थे। शेष 11.53 लाख रुपये का हिसाब जब मांगा गया तो पुलिस ने बताया कि कूपन फर्जी हैं और थानेदार का हस्ताक्षर भी जाली है।

परिजनों की बीमारी के चलते अविनाश चंद्र ने पंप का हिसाब-किताब अंकित पर छोड़ दिया था। लेकिन जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया। जब इस बारे में अंकित से पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका। इस मामले पर सदर थाना के एसएचओ अस्मित कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित अंकित से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button