IPL रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया आर अश्विन से संपर्क

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से रिटायमेंट लिया था। इसके बाद से ही उनके दूसरी टी20 लीगों में खेलने की खबरें तैर रही थीं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनसे संपर्क किया है और वह
हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब विदेशी टी20 लीगों का रुख करेंगे। आईएलटी20 में तो उन्होंने अपना नाम लिखवा लिया है और हो सकता है कि वह इस लीग में खेलते हुए नजर आएं। अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और ऐसे में कई देश चाहते हैं कि वह उनकी लीगों में खेलें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन से बीबीएल में खेलने को लेकर संपर्क किया है। इस सीजन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन से बात कर रहे हैं।
शुरू हो चुकी है बात
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनबर्ग इस समय अश्विन के संपर्क में हैं। अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद ही ग्रीनबर्ग उनसे बात कर रहे हैं। अश्विन ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह दुनिया भर में होने वाली लीगों को एक्सपलोर करना चाहते हैं। ऐसे में उनका बीबीएल में आना बहुत बड़ी बात होगी। इस समय गेंद सीए के पाले में है कि वह किस तरह से अश्विन के साथ डील करते हैं और उन्हें बीबीएल में खेलने के लिए मनाते हैं। देखना होगा कि अश्विन इस लीग में कितने मैच खेलते हैं और आठ फ्रेंचाइजियों में से किस टीम का हिस्सा बनते हैं।
ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज से इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने अश्विन से संपर्क किया था। ग्रीनबर्ग ने कहा, “अश्विन जैसे खिलाड़ी का यहां आकर बीबीएल में खेलना कई स्तर पर बहुत बड़ी बात होगी। वह चैंपियन क्रिकेटर हैं जो हमारे क्रिकेट समर में काफी कुछ लेकर आ सकते हैं।”
क्लबों से करनी होगी बात
ग्रीनबर्ग के लिए अगला कदम लीग के क्लबों और हितधारकों से बात करना है ताकि वह अश्विन के पास एक प्रस्ताव लेकर जा सकें। अश्विन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनसे संपर्क किया था। सभी आठ टीमों ने ड्राफ्ट के दौरान लगभग एक जैसी राशि खत्म की थी। ऐसे में सीए को अश्विन के लिए कुछ त्वरित समाधान निकालना होगा।