मिर्जापुर फिल्म में विक्रांत मैसी नहीं निभाएंगे बबलू पंडित का रोल, पंचायत फेम इस एक्टर ने किया रिप्लेस

प्राइम वीडियो का लोकप्रिय शो मिर्जापुर पर फिल्म बनाई जा रही है। इसमें सभी पुराने कलाकारों को लेने की बात चल रही थी। शो में विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित की भूमिका निभाई थी। लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने मना कर दिया है। उनकी जगह एक नए एक्टर को साइन कर लिया गया है।
प्राइम वीडियो का शो ‘मिर्जापुर’ ओटीटी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है और इसमें कोई शक नहीं है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित मिर्जापुर का निर्माण करण अंशुमान और पुनीत कृष्णा ने किया था। यह ओटीटी दिग्गज पर तीन बेहद सफल सीजन तक चला।
अब मिर्जापुर सीरीज नहीं फिल्म आएगी
पिछले साल दर्शकों को सरप्राइज करते हुए, निर्माताओं ने ‘मिर्ज़ापुर द फिल्म’ की घोषणा की और एक टीजर रिलीज किया। फिल्म वर्जन में मिर्जापुर सीजन 1 की कहानी दिखाई जाएगी जिसमें कई एक्टर्स मारे गए थे अब उन्हें वापस दिखाया जाएगा।
विक्रांत ने फिल्म करने से किया मना
अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार सीजन 1 में बबूल पंड़ित का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इसके लिए मना कर दिया है। हालांकि मेकर्स ने नया सितारा ढूंढ़ लिया है।
अब कौन सा एक्टर निभाएगा बबलू का किरदार
एक सूत्र ने पीपिंगमून को बताया कि निर्माताओं ने बबलू पंडित की भूमिका निभाने के लिए विक्रांत मैसी से संपर्क किया था, लेकिन वह उसी किरदार को दोबारा निभाने के इच्छुक नहीं थे। कहा जा रहा है कि विक्रांत निराश थे क्योंकि सीज़न एक के फिनाले में उनके किरदार को आश्चर्यजनक रूप से मार दिया गया था, जबकि बबलू पंडित के लिए उन्होंने जितनी लंबी कहानी की उम्मीद की थी, वह उससे कहीं ज्यादा लंबी थी। वहीं कल ही हमने आपको खबर दी थी कि टीवी एक्टर मोहित मलिक को इसमें शामिल कर लिया गया है। मोहित कौन सा किरदार निभाएंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
विक्रांत के फिल्म से बाहर होने के बाद,निर्माताओं ने उन्हें रिप्लेस करने के लिए पंचायत स्टार जितेंद्र कुमार को चुना है। उन्हें बबलू के किरदार में जितेंद्र बिल्कुल ठीक लगे। जाहिर है जितेंद्र ने इस किरदार को निभाने के लिए अच्छी खासी फीस ली होगी।