नोएडा-ग्रेनो और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच शुरू होगी लग्जरी इंटरसिटी बस

एजेंसी फ्लिक्सबस के साथ मिलकर बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। सातों दिन चलने वाली बस सेवा 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट की प्रबंधन एजेंसी डायल जल्द ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच लग्जरी इंटरसिटी बस सेवा शुरू करने जा रही है। एजेंसी फ्लिक्सबस के साथ मिलकर बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। सातों दिन चलने वाली बस सेवा 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
बस में रियल-टाइम ट्रैकिंग, प्रशिक्षित कर्मचारी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी कैमरे, सामान रखने के पर्याप्त जगह और आरामदायक सीटें उपलब्ध होगी। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि बस सेवा नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विश टाउन और परी चौक जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि यातायात के आधार पर यात्रा न्यूनतम 130 मिनट से अधिकतम 180 मिनट में तय होगी।
डायल प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 20 फीसदी यात्री सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं। फ्लिक्सबस के साथ यह नई सेवा यात्रियों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए एक विश्वसनीय और शानदार विकल्प प्रदान करेंगी।
आईजीआई एयरपोर्ट सलाना 10 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखता है। यह सेवा कुछ दिनों में शुरू होगी और यह यात्रियों को केवल 199 रुपये में प्रीमियम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
प्रमुख वैश्विक एयरपोर्ट श्रेणी में शामिल
डायल का दावा है कि इस सेवा के शुरू होने पर आईजीआई एयरपोर्ट हीथ्रो, चार्ल्स दे गाल, बर्लिन ब्रैंडेनबर्ग, वियना और एम्स्टर्डम शिपहोल जैसे प्रमुख वैश्विक एयरपोर्ट श्रेणी में शामिल हो गया है। जो यात्रियों के लिए लग्जरी परिवहन समाधान प्रदान करते है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि फ्लिक्सबस के साथ हमारी यह रणनीतिक साझेदारी हवाई यात्रा और शहरी परिवहन के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास है। वहीं फ्लिक्सबस इंडिया की प्रबंध निदेशक सूर्या खुराना ने कहा कि हमारी आधुनिक बसें, रिक्लाइनिंग सीटों और ऑन-बोर्ड सुविधाओं से सुसज्जित हैं।