ओडिशा के सीएम माझी का विमान कोलकाता डायवर्ट; भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर नहीं हो सकी लैंडिंग

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का विमान की लैंडिंग शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर नहीं हो सकी। खराब मौसम की वजह से विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।
भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने बताया कि खराब मौसम की वजह से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहे विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया।
हवाई अड्डे के निदेशक प्रधान ने कहा, ‘मुख्यमंत्री एअर इंडिया की उड़ान (AI 473) में सवार हुए थे, जिसने कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दोपहर 1:00 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘5 सितंबर को दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान संख्या AI473 कोलकाता डायवर्ट करनी पड़ी। विमान जब अपने गंतव्य के करीब था, तो भुवनेश्वर में प्रतिकूल मौसम के कारण हवाई यातायात नियंत्रण की ओर से उसे कोलकाता की ओर मोड़ने का निर्देश दिया गया। भुवनेश्वर के लिए रवाना करने से पहले कोलकाता में विमान में ईंधन भरा गया, जहां विमान 12:59 बजे उतरा।’