राखी सावंत बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट, पुलिस को भनक भी नहीं लगी
भगवान वाल्मीकि जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत वीरवार को लुधियाना की अदालत में चुपचाप पेश हो गई। हालांकि इस केस की तारीख सात जुलाई की तय है, लेकिन राखी एक दिन पहले ही अदालत पहुंच गई। वे बुर्का पहन कर आई और किसी को भी उनके आने की भनक तक नहीं लगी।
ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत ने राखी सावंत को जमानत देते हुए उसे एक-एक लाख रुपये के जमानती बांड की दो श्योरिटी भरने के आदेश दिए। राखी ने अपने वकील के माध्यम से जमानत की तमाम औपचारिकताएं पूरी की और अदालत में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई।
काबिलेजिक्र है कि अदालत ने राखी सावंत को आईपीसी की धारा 298 के तहत समन जारी किए थे, लेकिन वे लंबे अरसे तक अदालत में पेश नहीं हुईं। एडवोकेट नरेंद्र आद्या ने राखी सावंत के खिलाफ भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर लुधियाना ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में केस कर रखा है। नरेंद्र का आरोप है कि एक टीवी शो के दौरान राखी सावंत ने भगवान वाल्मीकि जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।