Realme का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन

Realme आज भारत में Realme 15T 5G लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा होगा। यह फोन Realme 14T 5G का अपग्रेड मॉडल है और इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर है। Realme 15T 5G में 6.57 इंच की AMOLED स्क्रीन और 4000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 20000 रुपये से कम होगी।
Realme आज भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Realme 15T 5G के नाम से पेश करने वाली है। यह स्मार्टफोन Realme 15 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा और अप्रैल में लॉन्च हुए Realme 14T 5G का अपग्रेड मॉडल होने वाला है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस के काफी फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने कहना है कि डिवाइस में नैनो-स्केल माइक्रोक्रिस्टलाइन लिथोग्राफी के साथ टेक्सचर्ड मैट 4R डिजाइन देखने को मिलने वाला है। साथ ही फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी भी होने वाली है। चलिए जानें फोन में और क्या होगा खास…
Realme 15T 5G की लाइवस्ट्रीम कैसे देखें
कंपनी इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे IST लॉन्च करेगी। इस लॉन्च इवेंट को आप Realme India के सोशल मीडिया हैंडल और YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे।
Realme 15T 5G की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो डिवाइस की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम होने वाली है। फोन को आप फ्लिपकार्ट, Realme India ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। डिवाइस को तीन कलर फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम में पेश किया जाएगा।
Realme 15T 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस नए डिवाइस में 6.57-इंच की 4R Comfort+ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इसके साथ ही डिवाइस में 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 6400 मैक्स 5G प्रोसेसर मिल सकता है।
डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन में तीन साल के ऑपरेटिंग सिस्टम और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। हैंडसेट में कई AI फीचर्स भी मिल सकते हैं जिनमें AI एडिट जिनी, AI स्नैप मोड और AI लैंडस्केप शामिल हैं।
Realme 15T 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार होने वाला है जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। Realme 15T 5G में 7000mAh की बैटरी भी होगी।