अपने प्यार की मौत का बदला लेने आई नागिन? गांव वालों में दिखी दहशत

इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बताया जाता है कि नागिन अचानक उनके घर में दिखाई दी और घंटों तक वहीं बनी रही। वह बार-बार फुफकार रही थी और अपना फन उठाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रही थी।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव में एक दिन एक अजीब घटना घटी। यहां एक घर में अचानक नागिन के घुस जाने से पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया। लोगों का मानना था कि यह नागिन कोई नॉर्मल सांप नहीं, बल्कि अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
नागिन के आने से फैली दहशत
इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बताया जाता है कि नागिन अचानक उनके घर में दिखाई दी और घंटों तक वहीं बनी रही। वह बार-बार फुफकार रही थी और अपना फन उठाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रही थी। घरवालों और आसपास के लोगों की रात चिंता और डर में बीती। गांव वालों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले इसी घर पर एक नाग की मौत हो गई थी। अब जब नाग पंचमी के दिन नागिन उनके घर में आकर बैठ गई तो सबको लगा कि यह संयोग नहीं है। उनका विश्वास था कि नागिन अपने साथी नाग की मौत का बदला लेने आई है।
भारत के कई हिस्सों में प्रचलित है मामला
भारत के कई हिस्सों में ऐसी मान्यता प्रचलित है कि अगर कोई नाग मारा जाता है तो उसका साथी बदला लेने जरूर आता है। ग्रामीणों का मानना था कि नागिन का आना किसी अनहोनी का संकेत है। इसी वजह से पूरा गांव भयभीत हो गया।
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जैसे ही लोगों को यकीन हो गया कि सांप खुद से नहीं जाएगा, उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन नागिन को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि वह लगातार फुफकार रही थी और आक्रामक हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़ा। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अधिकारी उसे पकड़कर दूर जंगल में छोड़कर आए ताकि दोबारा गांव में न लौटे।
वीडियो भी हुआ वायरल
सांप को पकड़ने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे नागिन बार-बार फन उठाकर रेस्क्यू टीम का विरोध कर रही थी। लेकिन आखिरकार बिना किसी नुकसान के उसे काबू में कर लिया गया। इस पूरी घटना से ग्रामीण काफी घबराए हुए थे। उनका कहना था कि यह केवल एक नॉर्मल घटना नहीं है, बल्कि मान्यताओं से जुड़ा मामला है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी इसे सिर्फ संयोग मानते हैं। उनके मुताबिक सांप अक्सर बरसात के मौसम में घरों में घुस जाते हैं।