Amazfit की नई स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड भारत में लॉन्च

Amazfit ने भारत में दो नए वियरेबल्स Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 लॉन्च किए हैं । Helio Strap कंपनी का पहला स्क्रीन-लेस फिटनेस ट्रैकर है जो 27 स्पोर्ट्स मोड और 10 दिन की बैटरी ऑफर करता है। वहीं Amazfit Balance 2 में 170+ स्पोर्ट्स मोड ब्लूटूथ कॉलिंग AI Zepp Coach और 21 दिन की बैटरी बैकअप है।
Amazfit के दो नए वियरेबल्स भारत में लॉन्च हुए हैं
Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। नए वियरेबल्स BioTracker 6.0 PPG biometric सेंसर के साथ आते हैं, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग करता है और इनमें खास Hyrox Race Mode भी दिया गया है। Helio Strap कंपनी का पहला ऐसा फिटनेस ट्रैकर है जिसमें स्क्रीन नहीं है और ये 27 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। Amazfit Balance 2 ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करता है और इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। Helio Strap को एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि Amazfit Balance 2 की बैटरी 21 दिन तक चलने का दावा है। दोनों ही 5ATM वाटर रेजिस्टेंट हैं और Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल हैं।
Amazfit Helio Strap और Balance 2 की भारत में कीमत
Amazfit Balance 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि Amazfit Helio Strap की कीमत 8,999 रुपये है। ये वियरेबल्स Black कलर में आएंगे और कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।