iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro Max पर डिस्काउंट

एप्पल जल्द ही अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट भी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। इससे पहले ही मौजूदा सीरीज के सबसे महंगे डिवाइस iPhone 16 Pro Max पर शानदार डील मिल रही है। जी हां, विजय सेल्स Apple के इस हाई-एंड फोन पर 18,400 रुपये से ज्यादा की भारी छूट दे रहा है, जिससे Pro Max में अपग्रेड करना और भी ज्यादा आसान हो गया है। यह ऑफर रिटेलर की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है। हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम डील हो सकती है, इसलिए अगर आप भी iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए। चलिए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जाते हैं…

iPhone 16 Pro Max डिस्काउंट ऑफर
एप्पल के इस दमदार iPhone 16 Pro Max को पिछले साल सितंबर महीने में 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी आप इस फोन को विजय सेल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ 1,30,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी अभी फोन पर फ्लैट 13,910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो गई है। ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ सीधे 4,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। देखा जाए तो ऑफर्स के साथ फोन पर कुल 18,410 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
एप्पल के इस शानदार फोन में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी है। डिवाइस में प्रीमियम टाइटेनियम डिजाइन भी दिया गया है और इसमें पिछले मॉडल से भी बेहतर सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें एप्पल का 3nm A18 Pro चिपसेट दिया गया है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसमें Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और Siri के साथ ChatGPT सपोर्ट भी मिल रहा है।

कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जहां पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जहां 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 12MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button