महाराष्ट्रीयन लुक के लिए बेहद जरूरी हैं ये चीजें

यदि आप गणपति पूजा में महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करना चाहती हैं तो कुछ चीजों को अवश्य अपने लुक में शामिल करें।
दस दिन चलने वाले गणपति उत्सव की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलती है। इन दस दिनों में लोग अपने घरों के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी बप्पा की स्थापना करते हैं। गणपति की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलती है, ऐसे में देशभर में महिलाएं बप्पा की पूजा के समय महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार होना पसंद करती हैं।
यदि आप भी गणपति स्थापना के दौरान या फिर गणेश उत्सव के दौरान खास अंदाज में तैयार होना चाहती हैं तो महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करें। महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आपका लुक लगे सबसे प्यारा और खूबसूरत।
नौवारी साड़ी
महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करना है तो ध्यान रखें कि आपके लिए सबसे अहम नौवारी साड़ी ही है। ये पारंपरिक महाराष्ट्रीयन साड़ी ही होती है, जिसे धोती स्टाइल में पहना जाता है। नौवारी साड़ी रेशमी, पैठणी फैब्रिक की बनी होती है, जिसमें इसका लुक एकदम परफेक्ट दिखता है। इसलिए महाराष्ट्रीयन लुक के लिए नौवारी साड़ी अवश्य खरीदें।
नथ
आपके पारंपरिक महाराष्ट्रीयन लुक को कंप्लीट करने के लिए महाराष्ट्रीयन स्टाइल की नथ खरीदें। खास डिज़ाइन की ये नथ देखने में काफी खूबसूरत लगती है। यदि आपकी नाक में छेद नहीं है तो बिना छेद के भी क्लिप वाली नथ को पहना जा सकता है। मोती या कुंदन जड़ी नथ लुक को खास बनाती है।
चंद्रकोर बिंदी
महाराष्ट्रीयन लुक को कंप्लीट करने में चंद्रकोर बिंदी का खास हाथ होता है। ये खास आकार की बिंदी होती है, जो महाराष्ट्रीयन लुक को खास टच देती है। इसलिए आप भी अपने महाराष्ट्रीयन लुक को पूरा करने के लिए चंद्रकोर बिंदी अवश्य ही लगाएं।
हरी चूड़ियां
हरे कांच की चूड़ियां महाराष्ट्रीयन महिलाओं की पहचान होती है। इसिलए अपने महाराष्ट्रीयन लुक को पूरा करने के लिए हाथ में खूबसूरत सी हरे रंग की चूड़ियां पहनें। इसके साथहाथ में सोने या सोने जैसी दिखने वाली कड़ भी पहन सकती हैं। इससे भी आपका लुक प्यारा दिखेगा।
कमरबंध
महाराष्ट्रीयन लुक को खूबसूरत बनाने के लिए कमरबंध बेहद काम आएगा। साड़ी के ऊपर कमर पर पहना जाने वाला धातु या कपड़े का कमरबंध लुक को और आकर्षक बनाता है। आजकल तो बाजारों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत कमरबंद आते हैं, जो देखने में भी बेहद प्.ारे लगते हैं।
गजरा
आखिर में अपने लुक को बालों में जूड़ा बनाकर कंप्लीट करें। इस जूड़े पर जब आप गजरा लगाएंगी, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। यदि गजरा नहीं है तो सिर्फ फूल भी बालों पर अटैच कर सकती हैं, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।