किस नाम से लॉन्च होगा Apple का सबसे पतला iPhone?

एप्पल जल्द ही iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है जिसमें एक नया Air मॉडल शामिल होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा जिसकी मोटाई 5.5 मिमी हो सकती है। सोशल मीडिया पर इसका नाम iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim होने को लेकर चर्चा है लेकिन एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरर के अनुसार इसका नाम iPhone 17 Air होने की संभावना है।

एप्पल ने हाल ही में अपने साल के एक और बड़े इवेंट की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस बार सितंबर में होने वाले इस लॉन्च इवेंट का नाम Awe Dropping है जो 9 सितंबर को होगा। टेक दिग्गज इस दिन iPhone 17 सीरीज पेश कर सकता है। हालांकि इस बार लाइनअप में एक बेस, एक प्रो और एक प्रो मैक्स वेरिएंट तो होगा कि लेकिन इसके साथ एक नया चौथा Air मॉडल भी लॉन्च होने की संभावना है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है। हालांकि ये डिवाइस किस नाम से लॉन्च होगा इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चा चल रही है।

कुछ का कहना है कि ये सबसे पतला आईफोन, iPhone 17 Air के नाम से आ सकता है, जबकि कुछ का कहना है कि ये iPhone 17 Slim के नाम से पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसका कोई नाम कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि एक एसेसरीज मैन्युफैक्चरर ने बात की जानकारी दी है कि ये डिवाइस iPhone 17 Slim नहीं बल्कि iPhone 17 Air होने वाला है।

iPhone 17 Air हो सकता है नाम
कुछ अन्य रिपोर्ट्स से भी पता चलता है कि एप्पल का सबसे पतला iPhone 17 मॉडल ‘स्लिम’ नहीं, बल्कि ‘एयर’ नाम से आ सकता है। X यूजर @FrigidJW द्वारा शेयर की गई एक फोटो से पता चलता है कि आने वाली iPhone 17 सीरीज में iPhone 17 Air वेरिएंट पेश होगा। ऐसा लगता है कि यह लिस्ट मैन्युफैक्चरर, सप्लायर और रिटेलर द्वारा एक्सेसरीज ऑर्डर को ट्रैक और मैनेज करने के लिए बनाई गई है।

iPhone 17 Air क्या है इतना ज्यादा चर्चा में?
दरअसल कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 17 Air काफी ज्यादा पतला होने वाला है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी हो सकती है। इसके बेस मॉडल की कीमत 949 डॉलर यानी लगभग 83,000 रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी इस डिवाइस को ब्लैक, लाइट ब्लू, लाइट गोल्ड और व्हाइट कलर में पेश कर सकती है। साथ ही इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.6-इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इस फोन में A19 प्रो चिपसेट और और 3,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button