Govinda संग काम नहीं करना चाहती थीं Madhuri Dixit

हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार हैं। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक वक्त पर माधुरी गोविंदा संग काम करना नहीं चाहती थी। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

गोविंदा और माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा के वो दो कलाकार हैं, जिनकी हुकूमत 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस चला करती थी। इन दोनों को उस समय हिट मूवीज का गारंटी माना जाता था। हर फिल्ममेकर्स गोविंदा और माधुरी को अपनी-अपनी मूवीज में कास्ट करना चाहता था।

लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित गोविंदा के साथ शुरुआत में काम नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने एक के बाद एक उनकी तीन मूवीज के ऑफर को ठुकरा दिया था। इस मामले का खुलासा खुद मशहूर प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में किया है।

गोविंदा संग काम नहीं करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित
निर्माता पहलाज निहलानी ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है- मैं जब भी माधुरी के पास कोई फिल्म लेकर जाता था तो वह उसे रिजेक्ट कर देती थीं। मैं उनके पास गोविंदा की फिल्म इल्जाम लेकर गया, जिसको उन्होंने मना कर दिया। यही काम आग ही आग और पाप की दुनिया को लेकर किया और माधुरी ने उनका भी ऑफर ठुकारा दिया।

कमाल की बात ये रही कि गोविंदा के साथ मेरी ये तीनों मूवीज सुपरहिट रहीं और दूसरी तरफ माधुरी की फ्लॉप मूवीज का सिलसिला जारी था। मुझे लगता है कि रिक्कू राकेश नाथ ही माधुरी को ये सलाह देते थे कि गोविंदा संग काम न करो, क्योंकि वह न्यू कमर्स है। ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि मैंने रिक्की को माधुरी को मनाने की जिम्मेदारी थी, जो वह नहीं कर पाए।

माधुरी ने मेरी फिल्मों के लिए मना कर दिया था। फिर मैंने नीलम कोठारी को साइन किया और आलम ये रहा कि नीलम और गोविंदा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस तरह से इंडस्ट्री को एक नई सुपरहिट जोड़ी मिली।

माधुरी के साथ पहलाज की फिल्म
जब माधुरी दीक्षित को ये एहसास हुआ कि निर्माता पहलाज निहलानी की फिल्मों को मना करके वह गलती कर रही हैं, तब जाकर उन्होंने अपनी गलती सुधारी और फिर बाद में वह पहलाज की मूवी तेजाब में काम किया। इस मूवी से माधुरी का एक्टिंग करियर ट्रैक पर लौटा और वह स्टार बन गईं। इतना ही नहीं बाद में उन्होंने गोविंदा के साथ महासंग्राम, इज्जतदार और पाप का अंत जैसी फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button