शख्स ने लिया नया घर, साथ में रहने लगी मंगेतर, होने वाले पति ने मां के थमा दी दूसरी चाबी

भारत में माता-पिता का सम्मान होता है, उन्हें सर-आंखों पर बिठाकर रखा जाता है. पर विदेशों में अलग-थलग रहने का चलन इतना ज्यादा है कि लोग अपने माता-पिता को भी साथ नहीं रखना चाहते. वो उन्हें बोझ समझते हैं. इस वजह से वो जिंदगी के छोटे-मोटे पहलुओं में भी उन्हें नहीं शामिल करते. इस बात से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने होने वाले पति की एक हरकत पर आपत्ति जताई है. दरअसल, शख्स ने नया घर लिया जिसमें महिला साथ ही रहने आ गई. शख्स ने घर की दूसरी चाबी अपनी मां को थमा दी तो वो आगबबूला हो गई. उसने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला और हैरानी की बात नहीं है कि विदेशी लोग इस मुद्दे पर महिला का ही साथ दे रहे हैं.
शादीशुदा जीवन में पति-पत्नी के बीच सबसे अधिक टकराव अक्सर सास-बहू के रिश्तों को लेकर देखने को मिलता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला Reddit पर सामने आया, जिसने हज़ारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर दांपत्य जीवन में निजी सीमाओं की अहमियत कितनी ज़रूरी है. एक 30 वर्षीय महिला ने Reddit के r/AmIOverreacting फोरम पर अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने बताया कि हाल ही में वह और उनके पति नए घर में शिफ्ट हुए थे. नए घर की अतिरिक्त (स्पेयर) चाबी किसे दी जाए, इस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई थी कि उनके पति ने बिना पत्नी से पूछे वह चाबी अपनी मां को सौंप दी.
शख्स ने मां को थमा दी चाबी
महिला ने लिखा – “उनकी मां बुरी इंसान नहीं हैं, लेकिन बहुत ज्यादा दखल देती हैं. वह हमारे किचन को भी अपनी सुविधा के हिसाब से सजा देती हैं. ऐसे में उन्हें चाबी देना मुझे असुरक्षित और असहज महसूस कराता है.” पत्नी ने जब इस फैसले पर आपत्ति जताई तो पति ने उल्टा उन्हें “नाटकीय” और “कंट्रोल करने वाली” कह दिया. यह सुनकर पत्नी को गहरा धक्का लगा. उनका कहना था कि वह केवल अपनी निजी जगह और गोपनीयता बनाए रखना चाहती हैं. पोस्ट के बाद इस मुद्दे पर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय रखी. हैरानी की बात यह रही कि ज्यादातर यूज़र्स ने महिला की ही तरफ़दारी की.
लोगों ने की टिप्पणी
400 से अधिक टिप्पणियों में लोगों ने यह साफ कहा कि पति का यह कदम गलत था. एक यूज़र ने लिखा – “बिना पत्नी से पूछे मां को चाबी देना यह दिखाता है कि पति खुद को घर का अकेला फ़ैसला लेने वाला मानता है. यह कंट्रोलिंग व्यवहार है.” एक अन्य ने लिखा – “अगर मेरी जगह यह होता, तो मैं तब तक अपना सामान पैक कर बाहर निकल जाती जब तक पति वह चाबी वापस नहीं लेता. अगर अभी रोक नहीं लगाया गया, तो यह आगे भी आपकी ज़िंदगी का हिस्सा बनेगा.” कुछ लोगों ने व्यावहारिक सुझाव भी दिए. एक कमेंट में लिखा गया- “पति से साफ कहिए कि मां को केवल आपातकाल में ही चाबी इस्तेमाल करने का अधिकार होगा. अगर कभी भी बिना अनुमति के घर में आईं, तो उनकी चाबी छीन ली जाएगी.”