दुनिया घूम आई भारतीय महिला, लेकिन अपने ही देश को बताया ‘असुरक्षित’

आजकल युवा अपनी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर अकेले यात्रा करने का चलन तेजी से अपना रहे हैं. यह उनके लिए एक नया अनुभव होता है, जहां वे नई संस्कृतियों और देशों से रूबरू होते हैं. लेकिन इस तरह की यात्रा में सिक्युरिटी एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा बन जाता है, खासकर अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए. इसी मामले को दिखाते हुए एक भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है और लोगों को दो गुटों में बांट दिया है. उन्होंने कई देशों को महिलाओं की सुरक्षा के आधार पर 10 में से रेटिंग दी है, और इस रेटिंग में भारत को सबसे नीचे रखा है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का नाम तन्वी दीक्षित (Tanwi Dixit) है, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @tanwidixit पर इस रील को शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में सोलो ट्रैवलर तन्वी अकेले यात्रा करते समय महसूस की गई सुरक्षा के आधार पर देशों को रेटिंग देती नजर आ रही हैं.

उन्होंने अपने इस वीडियो में वियतनाम और थाईलैंड को टॉप पर रखा है, जबकि भारत और इंडोनेशिया को सबसे खराब रेटिंग वाले देशों में शामिल किया है. तन्वी ने अपनी रेटिंग में ज्यादातर एशियाई देशों के साथ-साथ इटली को भी शामिल किया. उनकी चार्ट में वियतनाम और थाईलैंड ने 10 में से 9 रेटिंग हासिल की. भूटान और नेपाल को भी अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए टॉप देशों में जगह दिया. लेकिन, उन्होंने 2 रेटिंग के साथ भारत को लिस्ट में सबसे नीचे रखा. उन्होंने अपनी वीडियो में कहा, “यह सुनकर मेरा दिल टूट जाता है, लेकिन मैं अब तक जितने भी देशों में गई हूं, मुझे लगता है कि सोलो ट्रैवलर महिलाओं के लिए भारत सबसे कम सुरक्षित है. उम्मीद है यह स्थिति जल्द बदल जाएगी.” अपनी पोस्ट के कैप्शन में तन्वी ने लिखा, “एक अकेली सोलो ट्रैवलर होने के नाते कई बातों पर विचार करना पड़ता है, खासकर अपनी सुरक्षा के लिए. स्थानीय बसों/ट्रेनों में यात्रा करना, हॉस्टल में रहना, नाइटक्लब में पार्टी करना; हर चीज को ‘सिक्युरिटी फर्स्ट’ के नजरिए से देखने की जरूरत है.”

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स!
तन्वी के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए. कई लोग उनकी राय से सहमत हैं, तो कई इसे गलत ठहरा रहे हैं. उनकी रेटिंग से सहमत एक महिला ने कमेंट किया, “एक भारतीय महिला होने के नाते, हम पूरी तरह से समझते हैं कि आप क्या कह रही हैं. हम भी अक्सर अपने ही देश में असुरक्षित महसूस करते हैं. मैं केवल कल्पना कर सकती हूं कि एक विदेशी महिला यहां कितना अधिक असुरक्षित महसूस करती होगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या मुंबई सुरक्षित नहीं है? यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप भारत में कहां हैं, हम एक देश से ज्यादा एक महाद्वीप हैं.” एक अन्य यूजर ने मुंबई को लंदन से भी ज्यादा सुरक्षित बताया. उन्होंने लिखा, “मुंबई आइए. मैं लंदन में पैदा हुई, पली-बढ़ी और 12 साल पहले मुंबई में शिफ्ट हो गई. यह अब तक की सबसे सुरक्षित जगह है. निश्चित रूप से लंदन से ज्यादा सुरक्षित.” हालांकि, इस वीडियो को महज 2 लाख के करीब ही देखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button