बिहार: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति व ससुराल पक्ष फरार

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरा गांव में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय अनीशा कुमारी के रूप में हुई है। उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ। घटना के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पति सहित घर के सदस्य मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया है।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने बताया कि अनीशा की शादी छह वर्ष पूर्व लखन पासवान से हुई थी। विवाह के समय दहेज भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को ससुराल पक्ष ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर मायके वालों को बुलाया। लेकिन घर पहुंचने पर सभी लोग फरार मिले और अनीशा का शव कमरे में पड़ा था, जिसका चेहरा ढका हुआ था। इससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई। अनीशा के दो छोटे बच्चे हैं—तीन साल की बेटी और छह माह का बेटा।
पुलिस जांच में जुटी
सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।