एनडीए सम्मेलन से निकली सियासी चिंगारी, बोचहा में बेबी कुमारी बनाम गीता देवी

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मचे बवाल के बाद अब राजनीतिक जंग और तेज हो गई है। पूर्व विधायक बेबी कुमारी और पूर्व एमएलसी गीता देवी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।

मंच से बयान बना विवाद की वजह
दरअसल, रोहुआ गांव में आयोजित सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने मंच से बेबी कुमारी को “जीत की बधाई” दे दी। इस बयान पर गीता देवी और उनके समर्थक भड़क उठे और हंगामा शुरू हो गया। देखते देखते धक्का मुक्की और अफरातफरी की स्थिति बन गई। माहौल बिगड़ता देख सांसद धर्मशिला गुप्ता ने माफी मांगी और इसे “जुबान फिसलने” की वजह बताया।

बेबी कुमारी का आरोप
पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने गीता देवी और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जात पात की राजनीति और अपने समर्थकों से माहौल खराब कराया। उन्होंने खुद को “बेदाग” बताते हुए कहा कि यदि साजिश न होती तो कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होता।

गीता देवी का पलटवार
वहीं, पूर्व एमएलसी गीता देवी ने कहा कि अभी किसी प्रत्याशी का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उनकी लोकप्रियता और जनता में पकड़ से विरोधी डर रहे हैं। गीता देवी ने कहा कि वे “अति पिछड़ा वर्ग” से आती हैं और अपने पिता स्व. रमई राम की राजनीतिक पहचान को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें कमजोर करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी। गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण के दौरान मंच पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। हंगामे ने एनडीए के अंदरूनी मतभेदों को एक बार फिर सतह पर ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button