भारत में इस दिन से शुरू होगी सेल,बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

OnePlus Pad 3 टैबलेट भारत में अगले महीने लॉन्च होगा। वनप्लस का यह टैब Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस टैबलेट को कंपनी 12140 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस फेस्टिव सीजन से पहले भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपकमिंग OnePlus Pad 3 की सेल डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने ऑनलाइन पोस्ट कर यह जानकारी दी है। OnePlus Pad 3 की भारत में बिक्री 5 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी के इस टैबलेट को भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

OnePlus Pad 3 की खूबियां
वनप्लस के अपकमिंग Pad 3 टैबलेट को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही वनप्लस का यह टैबलेट 16 GB तक रैम और 512 GB की स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Pad 3 में 13.2-इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 3.4K (3,392 × 2,400 पिक्सल) है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz होगा। वनप्लस के अपकमिंग टैबलेट में कंपनी 12,140 mAh की बैटरी देगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

वनप्लस के Pad 3 में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 8-स्पीकर का सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही OnePlus के इस टैब में यूजर्स Open Canvas मोड का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स Stylo 2 स्टायलस और Smart Keyboard जैसे एक्सेसरीज भी कनेक्ट कर पाएंगे।

OnePlus Pad 3 की कीमत
OnePlus ने अपकमिंग टैप की कीमत को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है। अमेरिका में कंपनी ने इस टैबलेट को 699 डॉलर (करीब 61,000 रुपये) का लॉन्च किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत में इस टैबलेट की कीमत 40 हजार से 50 हजार रुपये के बीच में होगी। इससे पहले OnePlus Pad 2 तो कंपनी ने भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button