ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी NH 327E पर भयानक सड़क हादसा, स्कूल निदेशक की मौत

किशनगंज में ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई के बतासी इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशनगंज के ठाकुरगंज में संचालित किडजी प्ले स्कूल के निदेशक आशीष कुमार (30) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार बाइक से सिलीगुड़ी से अपने घर ठाकुरगंज लौट रहे थे। इसी दौरान खोरीबाड़ी की तरफ जा रहे कचरे से भरे एक पिकअप ट्रक से उनका वाहन बतासी के पास आमने-सामने टकरा गया। स्थानीय लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर घायल आशीष को तुरंत बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस ने रविवार रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आशीष कुमार पिछले दो साल से ठाकुरगंज में किडजी प्ले स्कूल चला रहे थे। उनकी अचानक मौत से परिवार और जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button