दिल्ली मेट्रो बनी दंगल का मैदान, दो महिलाओं के बीच हुई तगड़ी लड़ाई

दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में दो महिलाएं आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। मेट्रो किसी स्टेशन पर रुकी है और कुछ समय के लिए गेट खुले हैं। पीछे से दिल्ली मेट्रो की ऑडियो गाइड सुनाई दे रही है। इसमें यात्रियों को बताया जा रहा है कि कृपया दरवाजे से हटकर खड़े हों।

सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते है। इनमें मारपीट से लेकर लोगों के डांस तक वीडियो शामिल होते हैं। अब एक नए वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। इसमें सीट को लेकर दो महिलाएं आपस में भीड़ गई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस लड़ाई कुस्ती के मैदान से जोड़ रहा है, तो कुछ लोग WWF से इसकी तुलना कर रहे हैं। वीडियो में दो महिलाएं कुश्ती के दांव-पेच आजमाते दिख रही हैं।

दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो में दो महिलाएं आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। मेट्रो किसी स्टेशन पर रुकी है और कुछ समय के लिए गेट खुले हैं। पीछे से दिल्ली मेट्रो की ऑडियो गाइड सुनाई दे रही है। इसमें यात्रियों को बताया जा रहा है कि कृपया दरवाजे से हटकर खड़े हों।

इनके बीच दो महिलाएं एक-दूसरे पर हाथ चला रही हैं। एक महिला सीट पर गिर गई है और दोनों लगातार एक-दूसरे के बाल खींचती रहती हैं। एक महिला दूसरी महिला के सीने पर चढ़ी हुई। एक युवती बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन सफलता नहीं मिलती है, क्योंकि दोनों महिलाओं की लड़ाई खतरनाक रूप ले चुकी है।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया जा रहा है। कई लोगों का दावा है कि यह लड़ाई सीट के लिए शुरू हुई थी, किसी ने दावा किया है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को गाली और धमकी दे रही थीं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि लड़ाई क्यों और कैसे शुरू हुई।

वायरल वीडियो देखकर लोग मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में अब लोगों को इतना गुस्सा क्यों आने लगा है? एक शख्स का कहना है कि मेट्रो में सीट की लड़ाई आम है। इसे देखते हुए कम से कम हर डिब्बे में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button