आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

आरआरबी की ओर से रेलवे में एक और सरकारी नौकरी का एलान किया गया है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक सेक्शन कंट्रोलर के 368 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। इस भर्ती में स्नातक पास अभ्यर्थी भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से सेक्शन कंट्रोलर के 368 रिक्त पदों को भरने के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए योग्यता पूरी करेंगे वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेद प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जोन वाइज भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 368 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी नियुक्तियां जोन के अनुसार अलग-अलग की जाएंगी जिसका विवरण निम्नलिखित है-
मध्य रेलवे: 25 पद
पूर्व तट रेलवे: 24 पद
पूर्व मध्य रेलवे: 32 पद
पूर्वी रेलवे: 39 पद
उत्तर मध्य रेलवे: 16 पद
उत्तर पूर्वी रेलवे: 9 पद
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे: 21 पद
उत्तर रेलवे: 24 पद
उत्तर पश्चिम रेलवे: 30 पद
दक्षिण मध्य रेलवे: 20 पद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 26 पद
दक्षिण पूर्व रेलवे: 12 पद
दक्षिणी रेलवे: 24 पद
दक्षिण पश्चिम रेलवे: 24 पद
पश्चिम मध्य रेलवे: 7 पद
पश्चिमी रेलवे: 35 पद

एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को rrbapply.gov.in पर जाकर पहले क्रिएट अ अकांउट पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूरा कर सकेंगे।
फॉर्म भरने के साथ सभी उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को फीस के रूप में 500 रुपये एवं एससी एसटी को फीस 250 रुपये जमा करना होगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए दी गई डिटेल पिछले पैटर्न के मुताबिक है। नई विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर अगर इसमें कुछ बदलाव होता है तो उसे अपडेट कर दिया जायेगा।