बिहार में लैब टेक्नीशियन 1075 पदों पर निकली भर्ती

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) में लैब टेक्नीशियन के 1075 पदों पर भर्ती निकली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा ऑफलाइन या अन्य किसी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से स्टार्ट होकर 15 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी उम्मीदवार लैब टेक्नीशियन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1075 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से Laboratory Technician के लिए 1068 पद और Senior Laboratory Technician के लिए 7 पद आरक्षित हैं।

पात्रता एवं मापदंड
लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषयों से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो और साथ ही मेडिकल लेबोरेटर टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन (BMLT) या डिप्लोमा DMLT किया हो।

सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ने एम.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / सामान्य माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित या उसके बिना)।

और टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब एसे) / फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट) में दो वर्ष का कार्य अनुभव।

अथवा बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बायोकेमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. केमिस्ट्री (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. लाइफ साइंस (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. बॉटनी (डीएमएलटी सहित) / बी.एससी. जूलॉजी (डीएमएलटी सहित)

और टीबी प्रयोगशाला परीक्षण माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन परीक्षण, लाइन प्रोब परख)/ फेनोटाइपिक परीक्षण (कल्चर और औषधि संवेदनशीलता परीक्षण) में तीन वर्ष का कार्य अनुभव।

आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है।

कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 24000 रुपये प्रतिमाह एवं लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button