होशियारपुर में भीषण हादसा: एलपीजी टैंकर में लगी आग से दो लोगों की मौत, 23 घायल

पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैली और मंडियाला अड्डा इलाके के आसपास की लगभग 15 दुकानों और चार-पांच रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना रात करीब 10 बजे की है।

शुक्रवार देर रात होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैली और मंडियाला अड्डा इलाके के आसपास की लगभग 15 दुकानों और चार-पांच रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना रात करीब 10 बजे की है।

उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। जैन ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टैंकर में किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद आग लगी। उन्होंने कहा कि दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

उन्होंने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। स्थिति पूरी तरह से स्थिर होने के बाद दुर्घटना के कारण और नुकसान की सीमा का विस्तृत आकलन किया जाएगा। सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि होशियारपुर सिविल अस्पताल में दो लोगों को मृत लाया गया, जबकि 23 घायलों को भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से जलने से घायल पांच से छह मरीजों को दूसरे चिकित्सा संस्थान में रेफर किया गया है।

मंत्री रवजोत बोले-दुखद हादसा
मंडियाला गांव में घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने बताया कि स्थिति ऐसी है कि उसे बयान नहीं किया जा सकता। बहुत दुखद हादसा हुआ है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग लापता हैं। लोग कह रहे हैं कि एक टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक होने से धमाका हुआ… आग काफी फैल गई है।

सिविल सर्जन और वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। जिला प्रशासन ने जनता से दुर्घटनास्थल पर जाने से बचने और चल रहे राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।

इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कैबिनेट मंत्री, विधायक और उपायुक्त आशिका जैन ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार और प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ा है तथा उन्हें पूर्ण चिकित्सा देखभाल और आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने लगाया धरना
मंडियालां में एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद गुस्साए हुए लोगों ने सुबह घटनास्थल के पास धरना लगा दिया। धरनाकारियों का कहना था कि वह लंबे समय से वाटरिंग प्लांट को यहां से कहीं दूर शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके चलते ऐसे हादसों की आशंका हर वक्त बनी रहती है।

उनका कहना था कि गैस से लगे टैंकर अक्सर इस सड़क पर दौड़ते हैं जिससे आसपास की आबादी को हमेशा खतरा बना रहता है। उनका आरोप था कि टैंकर चालक प्लांट में टैंकर पार्क ना करके अक्सर सड़क के दोनों और टैंकर पार्क किए रहते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मुआवजे का एलान
सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर हादसे में मुआवजे का एलान किया है। सीएम ने कहा कि होशियारपुर के गांव मंडियाला में देर रात एलपीजी टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।

वहीं अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने एलपीजी टैंकर विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा – होशियारपुर के मंडियाला गांव में कल रात हुए दुखद एलपीजी टैंकर विस्फोट से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और विस्फोट में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।

मैं पंजाब सरकार से पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा, चिकित्सा देखभाल और पुनर्वास सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं। आइए, समुदाय का समर्थन करने और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए एकजुट हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button