बिग बॉस 19 का दूसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट बना ये मशहूर सिंगर

टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की खूब चर्चा चल रही है। शो प्रीमियर के बेहद करीब पहुंच चुका है। सलमान खान बतौर होस्ट रियलिटी शो में दमदार वापसी कर रहे हैं और शूटिंग से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। इस बीच बिग बॉस मेकर्स शो के कंटेस्टेंट्स की प्रोमो वीडियो भी लगातार शेयर कर रहे हैं। अब आखिरकार बिग बॉस के दूसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

24 अगस्त का दिन बिग बॉस लवर्स के लिए थोड़ा स्पेशल होगा, क्योंकि टीवी का सबसे विवादित शो शुरू होने जा रहा है। खास बात है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसे टीवी से 1.5 घंटे पहले देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम की खूब चर्चा चल रही है। सीजन 19 का दूसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट एक मशहूर सिंगर है।

बिग बॉस में धमाल मचाएगा ये मशहूर सिंगर

जियो हॉटस्टार पर एक नया प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि स्टेज पर एक कंटेस्टेंट अपनी मधूर आवाज में गाना गाता है और उनकी आवाज से अंदाजा लग गया है कि ये कोई और नहीं, बल्कि अमाल मलिक हैं। वह एक सिंगर हैं और अरमान मलिक के भाई हैं। हालांकि, उन्होंने थोड़े दिन पहले परिवार से रिश्ता खत्म करने की घोषणा की थी।

इंस्टाग्राम पर उनका प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि अपने सुर से दिल जीतने वाला अब आ रहा है अपनी सरकार बनाने। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन देखकर बता दिया है कि यह अमाल मलिक हैं, जो अपनी सिंगिंग के अलावा पर्सनल लाइफ के विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की चीजों के बारे में बात करते हैं या नहीं। 

बिग बॉस के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन हैं?

सलमान खान के शो में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर आवेज दरबार ने एंट्री ली है। उनका प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कल यानी रविवार को शो का पहला एपिसोड आएगा और सभी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठ जाएगा। हालांकि, मेकर्स एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स का प्रोमो शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button