TCS Layoff के खिलाफ कई शहरों में सड़क पर उतरे कर्मचारी, जानें कंपनी ने जवाब में क्या कहा?

TCS (Tata Consultancy Services) देश की बड़ी आईटी सर्विस कंपनी जल्द 12 हजार कर्मचारियों को निकालने (TCS layoff) जा रही है। इसके बाद से ही UNITE (Union of IT ITES Employees) कंपनी के खिलाफ विरोध (Protest against TCS) प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर अब कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

भारत की दिग्गज आईटी कंपनी में से एक टीसीएस (Tata Consultancy Services) जल्द 12 हजार कर्मचारियों को निकालने (TCS layoff) की योजना बना रही है। ये कंपनी के अब तक की सबसे बड़ी छंटनियों में से एक है। कंपनी के फैसले को लेकर UNITE ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर किया विरोध
UNITE, टीसीएस कंपनी के खिलाफ अलग-अलग शहरों में विरोध कर रही है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसे लेकर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट पर लिखा कि आईटी कर्मचारी सिर्फ बैलेंस शीट में दिखने वाले सिर्फ नंबर नहीं है, हमें न्याय चाहिए।

क्या है UNITE की मांग?
UNITE की ये मांग है कि टीसीएस अपना ये फैसला वापस लें। इसके साथ ही सरकार से अनुरोध किया कि वे इस छंटनी के खिलाफ कदम उठाए।

उनका कहना है कि ये छंटनी खास तौर पर मिड और सीनियर लेवल पर काम करने वाले लोगों को टारगेट कर रही है। जबकि इन सभी कर्मचारियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं UNITE ने ये फैसला किया है कि वे इसके खिलाफ ग्लोबली विरोध करेंगे, अगर कंपनी इसे लेकर कुछ कदम नहीं उठाती।

कंपनी ने क्या दिया जवाब?
टीसीएस ने कहा कि ये छंटनी ग्लोबली 2 फीसदी वर्कफोर्स को प्रभावित करने वाला है। हालांकि कंपनी इसे योजनापूर्वक तरीके से करेगी, ताकि क्लाइंट को मिलने वाली सर्विस पर असर न पड़े।

कंपनी ने कहा कि हम समझते हैं कि ये छंटनी हमारे कर्मचारियों पर बड़ा असर करने वाली है। उन्होंने कंपनी में जितना भी योगदान दिया, उसके लिए हम शुक्रिया कहते हैं। हम उन्हें उचित लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्हें हमारी तरफ से ऑटो प्लेसमेंट, काउंसलिंग और सपोर्ट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button