एनआईएसीएल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही एनआईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी कॉल लेटर (NICL AO Admit Card 2025) का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर सीधे क्लिक करने के बाद लॉग इन डिटेल दर्ज कर आप इसे डाउनलोड किया जा सकता हैं।
31 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा
एनआईएसीएल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मुख्य परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी 21 से 31 अगस्त तक डाउनलोड किये जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
एनआईसीएल एओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं।
अब रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Login Credential में रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
NICL AO Admit Card 2025 Link
मेंस एग्जाम पैटर्न
मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 250 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा। पेपर हल करने के लिए कुल 60 मिनट यानी कि 1 घंटे का समय दिय जायेगा। पैटर्न से जुड़ी विस्तृत डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 266 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार विवरण निम्नलिखित है-
डॉक्टर (एमबीबीएस): 10 पद
लीगल: 20 पद
वित्त: 20 पद
सूचना प्रौद्योगिकी: 20 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियर: 20 पद
डॉक्टर (एमबीबीएस): 04 पद
फाइनेंस: 01 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियर: 01 पद
Generalist (सामान्यज्ञ): 170 पद
मुख्य परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में सफल होंगे उनको इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।