पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में हिंदू गौरव दिवस, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर हिंदू गौरव दिवस मनाया जा रहा है। अलीगढ़ के तालानगरी स्थित मैदान में कार्यक्रम चल रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उमा भारती आदि मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राजस्थान के पूर्व राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम रामभक्त, ‘पद्म विभूषण’, श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! श्रद्धेय ‘बाबूजी’ असाधारण व्यक्तित्व के साथ अपने मूल्यों, आदर्शों पर सदैव अडिग रहे। अपनी प्रशासनिक दक्षता से उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी। उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन!”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर हमें राजवीर सिंह राजू भैया के साथ चलना है। उनको शत-शत नमन है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने सनातन धर्म की पताका को सबसे ऊंचा फहराया है। बाबूजी ने अपनी सीएम की कुर्सी को छोड़कर राम मंदिर की ओर कूच किया था। आज यहां पर मौजूद जनता उनके प्रति सम्मान को दिखाता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि सपा की साईकिल को उखाड़ फैंकना है। उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि नाम में क्या रखा है, उनकी मानसिकता ही गुलामी की है, वो नाम का क्या मतलब जाने। नाम की महिमा वही समझेगा जिसकी मानसिकता राष्ट्रीयता की हो।