पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम: हैंड ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्टल (पीएक्स5) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान अमृतसर के पंडोरी के रहने वाले मलकीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी किसी बड़ी आंतकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

आरोपी मलकीत सिंह को केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए खुफिया अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि मलकीत सिंह के सीधे संपर्क यूके आधारित गैंगस्टर धर्मा संधू के साथ हैं। गैंगस्टर धर्मा संधू बीकेआई आतंकी हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी है। हरविंदर रिंदा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी है और पाकिस्तान में है। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुटी गई है। पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जांच जारी है। आरोपी के पास हैंड ग्रेनेड और हथियार कहां से आए हैं इसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि उक्त हथियार पाकिस्तान से भेजे गए हैं और आरोपी को सीमा पार से हथियार तस्करों ने हथियार मुहैया करवाए है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button