सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुस्लिम शिक्षक अभ्यर्थियों ने लगाये नारे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उनके सामने जमकर हंगामा हुआ। तब सीएम नीतीश कुमार खुद आगे बढ़कर उनके हंगामा करने के कारण को पूछा।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा हुआ। हंगामा मुस्लिम समुदाय के शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया था। उनका कहना था कि आज 1659 मदरसों की घोषणा होनी थी। यही बोलकर उन्हें कार्यक्रम में लाया गया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान वहां ऐसी घोषणा नहीं की गई। इसी वजह से मुस्लिम शिक्षक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज होकर अभ्यर्थी हंगामा करने लगे।