दिल्ली: एम्स में सीनियर डॉक्टर को कुचलने की कोशिश, गुस्साए कार ड्राइवर ने तीन बार मारी टक्कर

गुस्साए कार ड्राइवर ने डॉक्टर को तीन बार टक्कर मारी और उन्हें कार के साथ घसीटा। किसी तरह डॉक्टर ने खुद की जान बचाई। पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के एम्स में जाम की वजह बन रही स्विफ्ट डिजायर कार हटाने के लिए कहने पर उसके चालक ने सीनियर डॉक्टर को कुचलने की कोशिश की। गुस्साए कार ड्राइवर ने डॉक्टर को तीन बार टक्कर मारी और उन्हें कार के साथ घसीटा। किसी तरह डॉक्टर ने खुद की जान बचाई। पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एम्स के गेट संख्या 1 के अंदर सीनियर डॉक्टर अमित लठवाल के साथ 18 अगस्त को यह घटना हुई। हौज खास पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़ित डॉक्टर अमित ने बताया कि वह अस्पताल परिसर से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने एक स्थान पर जाम लगा देखा।

सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार की वजह से जाम लग रहा था। कार के ड्राइवर से पीछे लौटने का इशारा किया। यह देखकर ड्राइवर ने कार पीछे लेने की बजाय डॉक्टर अमित को टक्कर मार दी। ड्राइवर इतने पर ही नहीं रुका। उसने दो बार और डॉक्टर को टक्कर मारी और उन्हें कार के साथ घसीटता चला गया।

इस पूरी घटना को लेकर एम्स के डॉक्टरों में खासा रोष व्याप्त है। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली है। प्रत्यक्षदर्शियों का भी पता लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button